नशे से बढ़ सकता है संक्रमित होने का खतरा- स्वास्थ्य मंत्रालय

punjabkesari.in Wednesday, Apr 01, 2020 - 02:31 PM (IST)

कोरोना वायरस के संकट की वजह से लागू 21 दिन के लॉकडाउन के दौरान लोगों में उदासी और अकेलपन से निजात के लिए तंबाकू और शराब के सेवन की मांग बढ़ गई है। इसीलिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस से बचने की सलाह देते हुए कहा कि धूम्रपान या नशा, रोग प्रतिरोधक क्षमता पर बुरा असर दाल सकता है जिस से संक्रमित होने का खतरा बढ़ सकता है।

मंत्रालय ने लॉकडाउन के कारण लोगों की दिनचर्या में आए बदलाव का सेहत पर पड़ने वाले संभावित असर को देखते हुए मंगलवार को परामर्श जारी कर जरूरी एहतियात बरतने की सार्वजनिक अपील की। आपको बता दें कि देश में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण के 1200 से अधिक मामले आ चुके हैं और 32 लोगों की मौत हो गयी है।मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी के प्रति भय लोरहा है, ऐसे में लोगों को भयभीत होने के बजाय सचेत और सक्रिय रहना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News