PM मोदी के दौरे से पहले 25 नवंबर तक नोएडा, ग्रेटर नोएडा में ड्रोन पर प्रतिबंध
punjabkesari.in Wednesday, Nov 17, 2021 - 10:58 PM (IST)

नेशनल डेस्कः गौतम बुद्ध नगर जिले में बन रहे नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के शिलान्यास कार्यक्रम, 25 नवंबर, में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने के मद्देनजर क्षेत्र में ड्रोन संचालन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। गौतम बुद्ध नगर पुलिस आयुक्तालय ने सीआरपीसी (दंड प्रक्रिया संहिता) की धारा 144 के अंतर्गत किसी भी निजी व्यक्ति/ संस्था द्वारा ड्रोन संचालन को प्रतिबंधित कर दिया है।
आदेश के अनुसार, उल्लंघन करने वालों के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी। अपर पुलिस उपायुक्त (कानून एवं व्यवस्था) श्रद्धा नरेंद्र पांडे ने बुधवार शाम को जारी आदेश में कहा कि गौतम बुद्ध नगर में वीआईपी कार्यक्रम के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है। अधिकारियों के अनुसार, इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोनों ही हिस्सा लेंगे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के एक साल पूरे होने पर भी खुफिया एजेंसी की नजर चीन पर

भारतीय संग्रहालय में गोलीबारी में घायल हुए सीआईएसएफ अधिकारी को अस्पताल से छुट्टी मिली

30 लाख रुपए में हुई वेटलिफ्टर संकेत सरगार की कोहनी की सर्जरी, मंत्रालय ने उठाया खर्च

पहली बार अमेरिकी पोत मरम्मत के लिए भारत पहुंचा