शराब पीने वालों को कोरोना वायरस नहीं होगा, सच या झूठ : Fact check

punjabkesari.in Thursday, Mar 19, 2020 - 03:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर इससे बचने के उपाय और तरह-तरह के इलाज बताए जा रहे हैं। भारत सरकार इन वायरल पोस्टों और न्यूज पर लगातार अवेयर कर रही है। प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) इन फेक न्यूज का फैक्ट चैक कर रहा है लोगों से ऐसी अफवाहों से दूर रहने को कहा जा रहा है। सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि दारू पीने से कोरोना वायरस (Coronavirus In Hindi) नहीं होगा।

PunjabKesari

PIB ने कोरोना वायरस के बारे में दी ये जानकारी

PIB ने इसे सिरे से नकारते हुए कहा कि ऐसा नहीं होता है कि शराब आपको कोरोना वायरस से बचाती है। कोरोना जब शरीर के अंदर दाखिल हो चुका है तो शरीर पर अल्कोहल या क्लोरीन स्प्रे करने से यह वायरस नहीं मरता बल्कि ऐसी जीचों के इस्तेमाल से शरीर को नुकसान ही होता है। बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के अब तब 170 केस सामने आए हैं। सरकार लगातार लोगों को अवेयर कर रही है कि इससे डरे नहीं बल्कि लड़ें और सावधानियां बरतें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News