स्वास्थ्य व्यवस्था में निवेश को लेकर डॉक्टर सौम्या स्वामीनाथन ने कही ये बात...

punjabkesari.in Friday, Oct 29, 2021 - 01:25 AM (IST)

पुणेः विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) में मुख्य वैज्ञानिक डॉक्टर सौम्या स्वामीनाथन ने बृहस्पतिवार को कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था में निवेश को निवेश के रूप में देखा जाना चाहिए न कि खर्च के तौर पर। पुणे अंतरराष्ट्रीय केंद्र की ओर से राष्ट्रीय सुरक्षा पर आयोजित एक कार्यक्रम में स्वामीनाथन ने प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा के स्तर पर रोग का पता लगाने की क्षमता में निवेश की जरूरत पर बल दिया।

उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि हमने कई चीजें सीखी हैं। हमें परेशान होने के दुष्चक्र में फंसने और दुनिया जो कर रही है उसे नजरअंदाज करने से बचना चाहिए और स्वास्थ्य में निवेश करना चाहिए। इसे निवेश के तौर पर देखा जाना चाहिए न कि खर्च के तौर पर क्योंकि हमें पता है कि स्वास्थ्य के सिवा कोई और चीज महत्वपूर्ण नहीं है।” 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News