''मैं 12 मई को सुबह 11 बजे स्कूल में ब्लास्ट करने वाला हूं''  DPS स्कूल को बम से उड़ाने की फिर मिली धमकी

punjabkesari.in Friday, May 12, 2023 - 10:29 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  दिल्ली के  मथुरा रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल को ईमेल के जरिए एक और बम की धमकी मिली। अधिकारी ने कहा कि स्कूल को धमकी भरा ईमेल गुरुवार शाम को मिला, जिसमें शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे स्कूल में विस्फोट करने का दावा किया गया है।

हालांकि, यह धमकी झूठी निकली और तलाशी के दौरान स्कूल में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। पुलिस के मुताबिक, गुरुवार को डीपीएस मथुरा रोड के ईमेल आईडी पर मिले एक धमकी भरे मेल के संबंध में सूचना मिली थी, जिसमें लिखा था कि मैं 12 मई को सुबह 11 बजे स्कूल में विस्फोट करने वाला हूं. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस की एक टीम बम निरोधक दस्ते के साथ स्कूल पहुंची।

 उन्होंने स्कूल के कंप्यूटर सिस्टम/मेल की जांच की, जिसमें यह पाया गया कि उक्त मेल गुरुवार को शाम 6:17 बजे के आसपास आई। तकनीकी जांच से हमें पता चला कि उक्त ईमेल पता एक छात्र का है, जिसने भेजने से इनकार कर दिया था।  अधिकारी ने कहा,  पुलिस टीम ने पूरे स्कूल की मैन्युअल रूप से तलाशी ली और कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। आगे की तकनीकी जांच/पूछताछ जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News