तमिलनाडु में भाजपा को ‘डबल shock’, दो दिन में दो बड़े नेताओं ने छोड़ी पार्टी

punjabkesari.in Monday, Mar 06, 2023 - 08:35 PM (IST)

नेशलन डेस्कः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तमिलनाडु इकाई की आईटी शाखा के सचिव दिलीप कन्नन ने सोमवार को पार्टी छोड़ने की घोषणा की । एक दिन पहले ही राज्य इकाई की आईटी शाखा के अध्यक्ष सी टी आर निर्मल कुमार ने इस्तीफा दे दिया था। ट्विटर पर ‘भारी मन से' अपने फैसले की घोषणा करते हुए कन्नन ने कहा कि जब केंद्रीय मंत्री एल मुरूगन ने पार्टी की अगुवाई की थी, तब उन्होंने यह सुनिश्चित किया था कि कई नेता भाजपा में शामिल हों। उन्होंने सवाल उठाया, ‘‘ (लेकिन क्या अब) अन्य दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं को भाजपा से जोड़ने की इस तरह की कोई घटना हुई है।''

रविवार को निर्मल कुमार ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई पर कार्यकर्ताओं की ‘निगरानी' करने का आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। कुछ ही घंटे बाद वह अन्नाद्रमुक के अंतरिम महासचिव के पलानीस्वामी से मिलकर उस दल में शामिल हो गये थे। कन्नन ने कहा, ‘‘ अन्नामलाई का काम उन लोगों को हिकारत की नजर से देखना है, जिन्होंने इतने वर्षों से पार्टी के लिए काम किया है।..'' इस साल जनवरी में अभिनेत्री से नेता बनीं गायत्री रघुराम के इस्तीफा देने के बाद से कन्नन पार्टी छोड़ने वाले तीसरे व्यक्ति हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News