20 डाक्टरों की टीम ने विभिन्न गांवों में तीन दिन तक लगाए जांच शिविर कैंप, बांटी मुफ्त दवाईयां

punjabkesari.in Monday, Sep 20, 2021 - 11:07 PM (IST)

साम्बा : नेशनल मेडिकॉज आर्गेनाजेशन, सेवा भारती और सीमा जनकल्याण समीति जम्मू-कश्मीर के बैनर तले ऋषि कश्यप यात्रा के तहत साम्बा के सीमावर्ती गांवों में नि:शुल्क मैडीकल शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों की जांच करके उन्हें मुफ्त दवाईयां भी दी गई।

इस दौरान बी.एच.यू. आई.एम.एस. चेन्नई, पटना, जी.एम.सी. जम्मू और अलग-अलग चिकित्सा संस्थानों के डाक्टरों और मेडीकल छात्र-छात्राओं ने इस समाज सेवा के काम को अंतिम रूप देकर लोगों की जांच की। 20 डाक्टरों की चार टीमों ने बैनगलाड, कंगवाला, राजपूरा घगवाल के चक्क दुलमा, मंगू चक्क चलेडिया, रामगढ़ के धगग, पडरी, जेरडा, केसो मन्हासा, पखड़ी, बरोटा और कमोर में तीन दिन तक यह जांच शिविर अभियान चलाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News