डॉक्टर ने जान जोखिम में डाल बुजुर्ग को दी अपनी ऑक्सीजन, हर कोई कर रहा तारीफ

punjabkesari.in Tuesday, Sep 29, 2020 - 03:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना के कारण श्वसन समस्याओं का इलाज करा रहे बुजुर्ग मरीज के लिए अपनी जान खतरे में डाल कर ऑक्सीजन सुविधा(ECMO) देने वाले डॉक्टर की हालत में अब सुधार हो रहा है और वे प्राकृतिक रूप से सांस ले रहे हैं। डॉ संकेत मेहता को सूरत से चेन्नई के MGM अस्पताल लाया गया। अस्पताल का कहना है कि वह अब पूरी तरह से प्राकृतिक रुप से सांस लेने में सक्षम हैं। MGM स्वास्थ्य केन्द्र की एक विज्ञप्ति के अनुसार, डॉ मेहता को सूरत के एक निजी अस्पताल में Covid-19 संक्रमण के कारण सांस लेने में परेशानी होने पर एक्स्ट्राकोर्पोरियल मेम्ब्रेन ऑक्सीजेनेशन पर रखा गया था।

 

विज्ञप्ति में कहा गया कि मेहता ने उसी ICU में भर्ती एक और मरीज को हो रही ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल दी। इस दौरान उनकी हालत और खराब हो गई क्योंकि करीब 15-20 मिनट तक उन्हें ऑक्सीजन नहीं मिल पाया। तब विशेषज्ञ टीम ने उन्हें लगभग दो सप्ताह पहले MGM स्वास्थ्य केंद्र में स्थानांतरित करने का फैसला किया। अस्पताल ने कहा कि निरंतर देखभाल के बाद उनके स्वास्थ्य में सुधार हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News