द्रमुक पुडुचेरी में 13 विधानसभा सीटों पर लड़ेगी चुनाव, 12 उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान

punjabkesari.in Saturday, Mar 13, 2021 - 07:41 PM (IST)

नेशनल डेस्क: द्रमुक ने शनिवार को पुडुचेरी की 13 विधानसभा सीटों की सूची जारी की जिन पर वह चुनाव लड़ेगी। द्रमुक ने इन सीटों के लिए 12 उम्मीदवारों का ऐलान भी किया है। पुडुचेरी में छह अप्रैल को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। द्रमुक के उम्मीदवारों की सूची में पार्टी के दो पूर्व मंत्रियों और छह नए चेहरों को चुनावी मैदान में उतारा गया है।

पार्टी ने एक बयान जारी कर उरुलायनपेट्टयी, मुदलियारपेट्टई और राज भवन समेत 12 सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की। इसमें कहा गया है कि बागुर विधानसभा सीट के लिए उम्मीदवार के नाम की घोषणा बाद में की जाएगी। द्रमुक ने पूर्व शिक्षा मंत्री एस पी शिवकुमार को राज भवन सीट से जबकि पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ए एम एच नजीम को कराईकल दक्षिण सीट से टिकट दिया है।

पूर्व विधायक अन्नीबल केनेडी उप्पलम से और आर शिवा विल्लीयानूर सीट से टिकट पाने में कामयाब रहे। द्रमुक के उम्मीदवारों की सूची में एक भी महिला प्रत्याशी का नाम नहीं है। दो वकीलों एल संपत और एस मुथुवेल को भी द्रमुक ने मैदान में उतारा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News