50 छात्रों के ट्रैकिंग टूर को डिप्टी कमिश्नर साम्बा ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया

punjabkesari.in Tuesday, Nov 03, 2020 - 01:34 PM (IST)

साम्बा : डिप्टी कमिश्नर साम्बा रोहित खजूरिया ने लडक़ों व लड़कियों के पांच दिन के ट्रैकिंग टूर को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। इंटर जोनल जिला स्तरीय अंडर-17 और अंडर 19 वर्ग की इस ट्रैकिंग में लडकों की ट्रैकिंग 2 नवम्बर से 6 नवम्बर तक और उसके बाद लड़कियों की ट्रैकिंग 7 से 11 तक रहेगी। इस दौरान ट्रैकिंग रूट धलोट से गौरण, धलोट से जटाह वाया तलूर और धलोट से रैनकीवाई़ रहेगा। पांच दिवसीय ट्रैकिंग में 50 छात्र शामिल होंगे।

 

इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर रोहित खजूरिया ने कहा कि छात्रों को ट्रैकिंग के माध्यम से विभिन्न जगहों को दिखाना एक बहुत ही अच्छी पहल है और इससे छात्रों को अपनी संस्कृति व पहाड़ी क्षेत्र देखने को मिलेंगे। इस माके पर ए.डी.सी. सुरम चंद शर्मा, जिला युवा सेवा खेल अधिकारी किरण ज्योति और रेखा सम्बयाल आदि मौजूद थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News