सातवें वेतनमान के रुप में मिला दिवाली का तोहफा

punjabkesari.in Tuesday, Oct 17, 2017 - 09:00 PM (IST)

जयपुर: राजस्थान सरकार ने राज्य कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा देते हुए आज धनतेरस पर सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने की घोषणा कर दी। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने राज्य के बारह लाख से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों और पेंशनर्स को दीपावली का तोहफा देते हुए सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने की घोषणा की। राज्य कर्मचारियों को अक्टूबर से इसके अनुरूप बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा। उन्होंने कहा मैंने वर्ष 2017-18 के बजट में सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने का वायदा किया था। मुझे खुशी है कि अक्टूबर से इसे लागू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अलाउंसेज, विसंगति, एरियर एवं स्टेप-अप के प्रकरणों के परीक्षण के लिए सावंत समिति को अधिकृत किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कर्मचारियों के हितों एवं कल्याण के लिए पूरी तरह संवेदनशील है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News