दो बार हो चुकी है चर्चा लेकिन अभी भी नहीं मिली स्वदेशी डीएनए टीके को मंजूरी

punjabkesari.in Friday, Jul 09, 2021 - 11:54 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत की दूसरी स्वदेशी डीएनए वैक्सीन को अभी केंद्र सरकार मंजूरी नहीं दे पाई है। आज से करीब एक सप्ताह पहले फॉर्मा कंपनी जाइडस कैडिला ने डीएनए वैक्सीन को आपात इस्तेमाल की अनुमति के लिए आवेदन दिया था। इस मुद्दे को लेकर दो बार बहस और चर्चा हो चुकी है लेकिन अभी विशेषज्ञ कार्यकारी समिति (एसईसी) ने इसको लेकर कोई फैसला नहीं लिया है।

सूत्रों ने बताया है कि अगले सप्ताह की शुरुआत में यह समिति अपना फैसला सुना सकती है। जानकारी के लिए बता दें कि यह दुनिया की पहली डीएनए आधारित वैक्सीन है जिसकी तीन खुराक लेने के बाद कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडी विकसीत होती हैं।

कोरोना वायरस को मात देने के लिए ग्लेनमार्क फॉर्मास्युटिकल्स जल्द ही नेजल स्प्रे के तीसरे चरण का परीक्षण शुरू करेगी। इस कंपनी का भी दावा है कि नेजल स्प्रे कोरोना वायरस संक्रमण को मात देने में कारगर है। कंपनी ने इस दवा के इमरजेंसी में इस्तेमाल करने को लेकर अनुमति के लिए आवेदन किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News