हिमाचल में भारी बारिश के कारण आई आपदा, पीएम मोदी बोले- रखी जा रही स्थिति पर नजर

punjabkesari.in Monday, Jul 12, 2021 - 05:56 PM (IST)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण उत्पन्न स्थिति पर निरंतर नजर रखी जा रही है और हालात से निपटने के लिए केन्द्र की ओर से हर संभव मदद भी की जा रही है।

प्रधानमंत्री ने सोमवार को एक ट्वीट संदेश में कहा, ‘‘भारी बारिश के कारण हिमाचल प्रदेश में उत्पन्न स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। अधिकारी राज्य सरकार के साथ मिलकर कार्य कर रहे हैं। सभी संभव मदद भी पहुंचायी जा रही है। मैं प्रभावित क्षेत्रों के लोगों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं।''

उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा जिले के धर्मशाला और ऊपरी क्षेत्रों में बादल फटने से मांझी खड्ड में आई भीषण बाढ़ से भागसूनाग समेत क्षेत्र के निचले क्षेत्रों में भारी तबाही हुई है। बाढ़ के कारण खड्ड और नाल ऊफान आ गये और इनके किनारे स्थित अनेक मकान, झुग्गी झोंपड़यिां और सड़कों पर खड़ी गाड़ियां बह गईं। बाढ़ के कारण अनेक पुलों को भी नुकसान पहुंचा है वहीं सड़कों पर अनेक जगह भूस्खलन होने वाहनों का आवागमन प्रभावित हुआ है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News