PUBG ने ली एक और जान!, गेम हारने पर 13 साल के लड़के ने फंदा लगा किया सुसाइड

punjabkesari.in Tuesday, Jul 21, 2020 - 03:43 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना के चलते स्कूल बंद हैं और बच्चे इन दिनों घर पर ही हैं। घर पर टाइम पास न होने के कारण कई बच्चे सारा-सारा दिन गेम खेलने में लगे रहते हैं तो कई बच्चों को PUBG खेलने की लत लग गई है। PUBG खेलते हुए बच्चे इतने निराश हो रहे हैं कि सुसाइड जैसा कदम उठा रहे हैं। महाराष्ट्र के नागपुर शहर में ऑनलाइन मोबाइल गेम ‘पबजी' में हारने से निराश 13 साल के एक लड़के ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

 

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सातवीं कक्षा का एक छात्र नर्मदा कॉलोनी में सोमवार को अपने घर में फांसी से लटका मिला। उसके पिता नागपुर पुलिस में कांस्टेबल हैं। अधिकारी ने बताया कि बच्चा अधिकतर समय ‘पबजी' खेलता था और एक गेम हारने की वजह से वह निराश था। अधिकारी ने बताया कि दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है। ‘प्लेयर अननोन बैटलग्राउंड' (PUBG) में कई खिलाड़ी एक साथ खेलते हैं और सबको एक-दूसरे से अपनी जान बचानी होती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News