टिकटॉक वीडियो के जरिए 2 साल बाद अपने परिवार से मिला दिव्यांग व्यक्ति

punjabkesari.in Monday, May 25, 2020 - 12:10 AM (IST)

हैदराबादः तेलंगाना से दो साल पहले गुमशुदा हुए 60 वर्षीय एक मूक बधिर व्यक्ति का सोशल मीडिया ऐप टिकटॉक पर डाले गए एक वीडियो की सहायता से पंजाब में पता चला और रविवार को उसे उसके परिवार से मिला दिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। 

आर वेंकटेश्वरलु नामक व्यक्ति भद्रदरी-कोटगुड़म जिले से अप्रैल 2018 में लापता हुए थे। उनकी बेटी और पुत्र ने टिकटॉक पर उनका एक वीडियो देखा जिसमें वह किसी से भोजन ले रहे थे। इसके बाद पुलिस ने वेंकटेश्वरलु की तलाश शुरू की और उन्हें लुधियाना में पाया। पुलिस ने बताया कि वेंकटेश्वरलु के पुत्र पेड्डीराजू रविवार को लुधियाना पहुंचे और अपने पिता को लेकर गृह नगर लौट रहे हैं। इससे पहले पुलिस ने वीडियो के बारे में छानबीन की तो पता चला कि उसे लुधियाना के एक कांस्टेबल ने पोस्ट किया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News