50 पैसेंजर्स को लिए बगैर ही उड़ गई Go Air की बेंगलुरु-दिल्ली फ्लाइट, अब DGCA लेगा एक्शन

punjabkesari.in Tuesday, Jan 10, 2023 - 12:59 PM (IST)

नई दिल्ली: पिछले काफी दिनों से भारतीय उड़ानों को लेकर सनसनीखेज खबरें सामने आ रही है। ऐसे में एक और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, इस बार Go Air की एक फ्लाइट सुर्खियों में है।

बता दें कि Go Air की बेंगलुरु-दिल्ली फ्लाइट 50 पैसेंजर्स को लिए बगैर ही उड़ गई। इतना ही नहीं इन सभी 50 पैसेंजर्स ने चेक इन और बार्डिंग जैसी सारी   औपचारिकता को भी पूरा कर लिया था, इसके बावजूद गो एयर की फ्लाइट इन 50 यात्रियों के लिए बगैर ही बेंगलुरु से दिल्ली के उड़ान भरी।

वहीं अब Go Air इस मामले में अपनी इंटरनल जांच कर रहा है। बता दें कि ये घटना कल की है। हालांकि बाद में बेंगलुरु एयरपोर्ट पर ही छूट गए इन सभी 50 पैसेंजर्स को Go Air ने दूसरी फ्लाइट से दिल्ली भेजा। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने Go Air से इस पूरे मामले में रिपोर्ट मांगी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News