‘ द कश्मीर फाइल्स ': ‘जेनोसाइड म्यूजियम' बनने के विरोध में बोले दिग्विजय सिंह, भोपाल के सांप्रदायिक सद्भाव को बिगड़ने नहीं देंगे

punjabkesari.in Saturday, Mar 26, 2022 - 12:40 PM (IST)

भोपाल: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश में ‘‘जेनोसाइड म्यूजियम'' यानी नरसंहार से जुड़ा संग्रहालय स्थापित करने की योजना का विरोध करते हुए कहा कि भोपाल के सांप्रदायिक सद्भाव को भंग नहीं किया जा सकता है। चौहान ने शुक्रवार को भोपाल में एक कार्यक्रम में ‘द कश्मीर फाइल्स' को विस्थापित कश्मीरी पंडितों के दर्द और पीड़ा को दर्शाने वाली फिल्म बताया। 
 

उन्होंने कहा कि अग्निहोत्री के सुझाव पर प्रदेश में ‘जेनोसाइड म्यूजियम' यानी नरसंहार से जुड़ा संग्रहालय और कला केंद्र बनाया जाएगा और इसके लिए सरकार द्वारा जमीन मुहैया कराई जाएगी। सिंह ने शनिवार सुबह ट्वीट किया कि मैं पूरी तरह से भोपाल में नरसंहार संग्रहालय (जेनोसाइड म्यूजियम) बनने के खिलाफ हूं। भोपाल के सांप्रदायिक सद्भाव को नहीं बिगड़ने देंगे। मैं इसका विरोध करता हूं।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News