बिना जांच के ऑक्सीजन से हुई मौतों का पता लगाना मुश्किल : सिसोदिया

punjabkesari.in Thursday, Aug 12, 2021 - 03:46 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया को पत्र लिखकर कहा है कि उचित जांच के बिना यह पता लगाना मुश्किल है कि क्या कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन से संबंधित कोई मौत हुई है या नहीं।

संसद में हंगामे को लेकर 7 केंद्रीय मंत्रियों की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- घड़ियाली आंसू ना बहाए विपक्ष
 

सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली सरकार ने मौतों की जांच और एक रिपोर्ट तैयार करने के लिए एक समिति गठित की थी ताकि प्रभावित परिवारों में से प्रत्येक को पांच लाख रुपये का मुआवजा दिया जा सकें। उन्होंने ऑनलाइन वार्ता में मीडिया से कहा, ‘‘लेकिन दिल्ली के उपराज्यपाल के जरिए केंद्र ने इस समिति के गठन की अनुमति नहीं दी। हम दिल्ली के उपराज्यपाल को मंजूरी के लिए फिर से फाइल भेज रहे हैं। हम पूरी जिम्मेदारी के साथ जांच करेंगे और दोषियों को सजा भी देंगे।’’

इसरो का EOS-03 मिशन हुआ फेल,  लॉन्चिंग के 18 मिनट बाद ही टूट गया वैज्ञानिकों का सपना
 

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि संक्रमण के कारण दिल्ली में 25,000 से अधिक लोगों की मौत हुई। उन्होंने कहा कि यह जांच की जानी है कि इनमें से कितनी मौत अप्रैल और मई के दौरान ऑक्सीजन की कमी के कारण हुई। उन्होंने कहा, ‘‘हम यह नहीं कह सकते कि ऑक्सीजन संकट नहीं था। उस समय मरीजों के परिवार, अस्पताल मदद के लिए एसओएस संदेश भेज रहे थे।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News