VIDEO: धोनी ने लद्दाख में फहराया तिरंगा, सेना के अधिकारियों ने किया जोरदार स्वागत

punjabkesari.in Thursday, Aug 15, 2019 - 11:56 AM (IST)

लद्दाखः महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों क्रिकेट से दूर जम्मू-कश्मीर में सेना के साथ हैं और अपनी ड्यूटा दे रहे हैं। धोनी के हाल में कई वीडियो और फोटो सामने आए थे जिसमें वे अपना काम खुद करते हुए दिखाई दिए। वह अन्य सैनिकों की तरह गश्त, गार्ड ड्यूटी और बाकी काम कर रहे हैं। वहीं स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए धोनी लद्दाख पहुंचे जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ। धोनी लद्दाख पहुंचे तो सेना अधिकारियों ने उनको सैल्यूट किया और उनके साथ बातचीत भी की। धोनी की लद्दाख पहुंचने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

PunjabKesari

फोटो में लेफ्टिनेंट कर्नल धोनी सेना की वर्दी में दिख रहे हैं। वे इस दौरान आर्मी जनरल अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने मरीजों से मुलाकात की। बता दें कि धोनी को 2011 में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद रैंक मिली थी। वह क्वालीफाइड पैराट्रूपर भी है और पांच पैराशूट ट्रेनिंग जंप कर चुके हैं। धोनी को तीसरा उच्चतम नागरिक सम्मान पद्म भूषण मिल चुका है। वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल से भारतीय टीम के बाहर होने के बाद धोनी पिछले महीने भारतीय सेना के साथ जुड़े। उन्हों ने पैराशूट रेजिमेंट को समय देने के लिए बोर्ड से ब्रेक मांगा था।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News