पश्चिम बंगालः धनखड़ ने कानून व्यवस्था पर जताई चिंता, मुख्य सचिव को किया तलब

punjabkesari.in Friday, Jun 10, 2022 - 11:32 PM (IST)

नेशनल डेस्कः पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए शुक्रवार को मुख्य सचिव हरिकृष्ण द्विवेदी को तलब किया। राज्यपाल ने मुख्य सचिव को आज रात 10 बजे बुलाया। उन्होंने आज दोपहर ट्वीटर के माध्यम से यह समन भेजा। धनखड़ ने ट्वीट किया,‘‘पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने शांति की अपील करते हुए कल से राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर मुख्य सचिव हरिकृष्ण द्विवेदी से आज रात 10 बजे तक तत्काल व्यक्तिगत स्थिति की मांग की है।‘‘ उन्होंने लिखा,‘‘मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से अपेक्षा है कि कानून का उल्लंघन करने वालों को सख्त चेतावनी देंगी-उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।‘‘

हावड़ा के दोमजुर में गुरुवार को विभिन्न स्थानों पर नाकेबंदी की गई, जिससे कोना एक्सप्रेसवे से लेकर दूसरे हुगली ब्रिज तक हर जगह ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही। इसमें करीब 11 घंटे तक चली नाकेबंदी से आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। राज्यपाल ने बिगड़ती कानून-व्यवस्था की स्थिति पर बोलते हुए मुख्य सचिव को भेजे पत्र में नाकाबंदी का जिक्र किया। हावड़ा जिले के डोमजूर में लोगों के एक समूह ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता नूपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद के बारे में‘अभद्र भाषा'के विरोध में टायर जलाए और एक राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News