2300 बच्चों के शिक्षा प्रोजेक्ट के तहत इस गांव में पहुंचे सचिन तेंदुलकर, लोगों ने फूल बरसाकर किया स्वागत

punjabkesari.in Tuesday, Nov 16, 2021 - 03:28 PM (IST)

देवासः भारतीय क्रिकेटर के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर आज अचानक मध्य प्रदेश के देवास जिले के प्रवास गांव में पहुंचे। सचिन तेंदुलकर सुबह इंदौर से कार से देवास जिला मुख्यालय से करीब 130 किलोमीटर दूर खातेगांव के संदलपुर के पास एक NGO के कार्यक्रम में शामिल हुए जहां लोग उन्हें देख काफी  हैरान रह गए।
 
सचिन तेंदुलकर के संदलपुर पहुंचने की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में लोग उनके स्वागत के लिए खड़े रहे। वहीं इस बीच कई लोगों ने सचिन की कार पर फूल बरसाए और कई लोग हाथों में तिरंगा झंडा लेकर भी खड़े नजर आए। 

उन्होंने कहा कि मेरे पिताजी की इच्छा थी कि गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए कुछ करना चाहिए, इसलिए उनकी इच्छा पूरी करने के लिए यहां आया हूं।

 

 गौरतलब है कि देवास जिले के संदलपुर में 2300 बच्चों के लिए एनजीओ द्वारा आवासीय विद्यालय का निर्माण किया जा रहा है। जिसे सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन द्वारा मदद की जा रही हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News