भक्त चढ़ाते हैं दूध, मंदिर इकट्ठा कर इन बेजुबानों को पिला देता है!

punjabkesari.in Tuesday, Aug 04, 2020 - 10:16 PM (IST)

नेशनल डेस्कः सोशल मीडिया पर एक वीडियो वारयल हो रहा है, इस वीडियो ने पशु प्रेमियों का दिल जीत लिया है। दरअसल, वीडियो में कुछ लोग बेसहारा और भूके कुत्तों को दूध पिलाते नजर आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि यह नेक काम करने वाले शख्स मंदिर के वॉलंटियर्स या फिर पुजारी हैं, जो मंदिर में हुए अनुष्ठानों व समारोह से इकट्ठा करते हैं और फिर उससे इन बेजुबानों की भूख मिटाते हैं।

इस बेहतरीन वीडियो को इंस्टाग्राम पर amtmindia नाम के पेज ने शेयर किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘अब मंदिर के अनुष्ठानों से जुटाया गया दूध सड़क के कई बेसहारा कुत्तों को पिलाया जा रहा है, जो उनके भूख को शांत करने का एक बेहतरीन तरीका है!’

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Milk collected in temple for rituals is now morally served to feeding strays. This way many hungry tummies are fed. Bring in a change, before all changes against us. @amtmindia salutes this wave of love. www.amtmindia.org/covid19/ Can all over temples follow this practice of humanity.

A post shared by Animal Matter To Me, Mumbai (@amtmindia) on Aug 2, 2020 at 9:33pm PDT


वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जा रहा है। लोग मंदिर के इस नेक पहल की तारीफ कर रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दूध को दो बड़े-बड़े बर्तनों में डाला जा रहा है ताकि वहां मौजूद कुत्तों का झुंड उसे पीकर अपनी प्यास बुझा सके।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News