घो-ब्राहमणा पंचायत में 8 लाख के विकास कार्यों का शुभारंभ

punjabkesari.in Tuesday, Jun 15, 2021 - 07:21 PM (IST)

साम्बा : रामगढ़ ब्लॉक की पंचायत घो-ब्राहमणा में स्थानीय सरपंच राम पाल शर्मा ने मनरेगा योजना के तहत गांव रडमाँ से शहजादपुर वाया दग-शहजादपुर टै्रक्टर पथ, तालाब के सौंदर्यीकरण, नहर की सफ ाई के काम का शुभारंभ किया। इन कामों पर आठ लाख की लागत आने का अनुमान है। वहीं इस कच्चे टै्रक्टर पथ के निर्माण से स्वांखा, घो-ब्राहमणा, बंदराल रूट से संपर्क रखने वाले किसानों व आम लोगों को रडमां गांव से होते हुए नंदपुर रूट से संपर्क का रास्ता आसान बनेगा। इस मौके पर सरपंच राम पाल शर्मा ने कहा कि घो-ब्राहमणा को मॉडल पंचायत बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

 

उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सडक़ों, गलियों, नालियों, प्राकृतिक जलस्रोतों के संरक्षण व विकास पर लाखों के मनरेगा व 14 एफ सी के तहत फ ंड्स को अब तक खर्च करके लोगों की जरूरतों को पूरा किया गया है। साथ ही पंचायत के बेरोजगार मनरेगा मजदूरों को भी स्थानीय रोजगार की प्राप्ति हुई है जिससे उनके गृहस्थी जीवन पर मंडऱाता आर्थिक तंगी का संकट काफी हद तक दूर हुआ है। इस मौके पर पंच श्मशेर सिंह, पुरूशोत्मम सिंह, सतपाल शर्मा, रजनी शर्मा, अजु शर्मा, इंद्रजीत सिंह, नानक सिंह, सुभाष चंद्र, रंजीत सिंह, प्रेम नाथ, अमरीक सिंह सहित अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News