कठुआ मे मेरा शहर मेरा अभियान कार्यक्रम के तहत विकास कार्य लोगों को समर्पित

punjabkesari.in Wednesday, Oct 21, 2020 - 04:08 PM (IST)

कठुआ : मेरा शहर मेरा अभिमान कार्यक्रम के तहत नगर परिषद द्वारा कई विकास कार्य लोगों को समर्पित किए गए। उच्च शिक्षा विभाग के आयुक्त सचिव तलत प्रवेज रोहेला द्वारा कठुआ शहर के मुखर्जी चौक में शापिंग काम्पलैक्स एंड पार्किंग एरिया के निर्माण कार्य का नींव पत्थर रखा। उनके साथ जिला विकास उपायुक्त ओम प्रकाश, नगर परिषद अध्यक्ष नरेश शर्मा, उपाध्यक्ष रेखा कुमारी सहित अन्य पार्षद भी मौजूद रहे। इसी बीच शहर के शहीदी चौक और कालीबड़ी में सुल्भ इंटरनेशनल के सहयोग से बनाए गए शौचालय काम्पलैक्स भी लोगों को समर्पित किए गए।

 

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए कई घरों का भी उद्घाटन किया गया। आयुक्त सचिव ने कहा कि कठुआ में ट्रेड काफी बेहतर है। पच्चीस करोड़ की लागत से यहां प्रोजेक्ट के तहत शापिंग काम्पलैक्स निर्माण किया जा रहा है। यहां 34 दुकानें बनेगी जिससे लोगों को रोजगार भी मिलेगा। काम इसी सप्ताह में श्ुारू होगा और अलाटमेट की प्रक्रिया भी पारदर्शी तरीके से होगी। उन्होंने कहा कि नगर परिषद को इससे राजस्व आएगा और वो शहर की बेहतरी के लिए भी खर्च होगा। उन्होंने कहा कि अन्य विकास कार्य, योजनाओं को लेकर भी नगर परिषद की अहम भूमिका है, ऐसे में तमाम पार्षदों को भी बेहतर ढंग से सहयोग करना होगा। इससे पहले शहर के उचित विकास कार्य को लेकर भी चर्चा की गई। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News