महबूबा के समर्थन में उतरे उमर, कहा नजरबंद रखना अन्यायपूर्ण है

punjabkesari.in Monday, Apr 06, 2020 - 02:58 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नैशनल कानफ्रेंस के उप प्रधान उमर अब्दुल्ला ने महबूबा मुफती की नजरबंदी को अन्यायपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि कोविड 19 की लड़ाई में  हमस ब यह भूल गये कि महबूबा और अन्य नेताओं की नजरबंदी को पूरे आठ महीने हो गये हैं। यह सब अन्यायपूर्ण है। 


उमर ने इस संदर्भ में टवीट् किया है और अपनी प्रतिद्वंदी महबूबा का पक्ष लियाा है। उन्होंने लिखा है, कोविड 19 में हम सबको यह सच नहीं भूलना चाहिये कि मुहबूबा, सागर साहब और अन्य नेता पिछले आठ महीने से नजरबंद हैं। यह अनैतिक और अन्यायपूर्ण है। सरकार ने उन्हें बंद कर रखा है।

महबूबा पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रधान हैं और जम्मू कश्मीर की पहली महिला सीएम भी रह चुकी हैं। पिछले वर्ष अगस्त में केन्द्र द्वारा उन्हेें नजरबंद किया गया था। उमर, उनके पिता फारूक को हाल ही में नजरबंदी से रिहा किया गया है। जम्मू कश्मीर को केन्द्र सरकार ने यूटी बना दिया है और लद्दाख को भी कश्मीर से अगल कर यूटी का दर्जा दिया गया है। 
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News