मजदूरों की मदद के लिए आगे आए गुजरात के डिप्टी CM, खाने और बस का किया इंतजाम

punjabkesari.in Thursday, Mar 26, 2020 - 12:23 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है। कोरोना के संकट को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने की बार-बार अपील कर रहे हैं। ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी मजदूरों को आ रही है।

PunjabKesari

देशभर से मजदूरों की तस्वीरें सामने आई हैं जो दूसरे शहरों में काम कर रहे थे लेकिन अब रोजगार ठप्प होने के कारण अपने घरों में वापिस लौट रहे हैं। जहां दिल्ली से मजदूर उत्तर प्रदेश और बिहार लौट रहे हैं वहीं अहमदाबाद से भी मजदूर पैदल ही राजस्थान की तरफ अपने घरों के लिए निकल पड़े हैं।

PunjabKesari

इन मजदूरों की मदद के लिए गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल आगे आए हैं। गुजरात के डिप्टी सीएम न सिर्फ इन मजदूरों के खाने का इंतजाम किया बल्कि घर पहुंचाने के लिए बसों का इंतजाम किया जा रहा है। नितिन पटेल ने अपने ट्विटर अकाउंट से तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें दिख रहा है कि वे मजदूरों से बात कर रहे हैं और उन लोगों को खाना भी दिया। बता दें कि गुजरात में कोरोना के 43 मामले सामने आए हैं और अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है।

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News