अमरनाथ यात्रा के रूट पर होगी 5000 सैनिकों की अतिरिक्त तैनाती

punjabkesari.in Friday, Jun 16, 2017 - 10:43 AM (IST)

श्रीनगर : कश्मीर में 29 जून से शुरू होने जा रही श्री अमरनाथ यात्रा के मद्देनजर सेना ने घाटी में 5000 अतिरिक्त सैनिकों को नए सिरे से रूट पर तैनात करने का फैसला किया है। यूं तो अमरनाथ यात्रा के संचालन का जिम्मा सी.आर.पी.एफ. पर होता है, लेकिन इस बार सेना पर आतंकवादियों के हमलों को रोकने की जिम्मेदारी होगी। हाल ही में घाटी में घुसपैठ की बढ़ती कोशिशों को देख सेना की पहल को काफी अहम माना जा रहा है।


सैनिकों को किया जाएगा नाइट विजन डिवाइस से लैस 
इससे पहले कुछ धार्मिक संगठनों ने भी अमरनाथ यात्रा रूट पर सेना की तैनाती की मांग की थी। यात्रा से ठीक पहले किसी भी सांप्रदायिक तनाव की संभावना को रोकने के लिए सेना तैयारी कर रही है। सूत्रों का कहना है कि सेना की 5 बटालियनें तैनात करने का प्लान है। एक बटालियन सोनमर्ग-बालटाल, जबकि दूसरी पहलगाम रूट तथा शेष बटालियनें जवाहर सुरंग के उत्तर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर तैनात होंगी। सैनिकों को नाइट विजन डिवाइस से लैस किया जाएगा, जो रूट के रास्ते पर नजर रखने में मदद करेंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News