जिला अस्पताल साम्बा में जल्द से जल्द OPD शुरू करने की मांग

punjabkesari.in Wednesday, Jun 09, 2021 - 08:13 PM (IST)

साम्बा : कोरोना वायरस के चलते जिला अस्पताल साम्बा को कोविड-19 अस्पताल बनाकर उसकी जगह पर ओ.पी.डी. को विजयपुर के एक्सीडैंटल अस्पताल में शिफ्ट किया गया है, लेकिन अब हालात में सुधार होने पर लोगों ने मांग करते हुए कहा कि जिला अस्पताल साम्बा में फिर से ओ.पी.डी. शुरू की जाए, क्योंकि हजारों लोगों को परेशानी हो रही है। इसी कड़ी में सरपंच लबूल सम्बयाल कहा कि ने डिप्टी कमिश्नर अनुराधा गुप्ता को अपनी मांगों का ज्ञापन भी सौंपा।

 

उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल साम्बा में प्रतिदिन 1500 से अधिक लोगों की ओ.पी.डी. होती थी, जबकि इसकी जिम्मेवारी जब विजयपुर अस्पताल को दी तो वहां पर बहुत परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि दूर-दराज के कंडी व पहाड़ी गांवों के लोग विजयपुर में ईलाज करवाने नहीं पहुंच पा रहे हैं और न ही वहां पर अधिक सुविधा उपलब्ध है। लबलू सम्बयाल ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि गर्मी के इस दौर में गर्भवती व अन्य मरीजों की मदद के लिए जिला अस्पताल में जल्द से जल्द ओ.पी.डी. शुरू की जाए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News