Coca cola- thumsup पर बैन की मांग करना पड़ा भारी, सुप्रीम कोर्ट ने ठोका 5 लाख रुपए जुर्माना

punjabkesari.in Friday, Jun 12, 2020 - 07:53 AM (IST)

नेशनल डेस्क: सिर्फ दो ब्रांड 'कोका कोला और थम्सअप' पर बैन की मांग करने की याचिका दायर करना एक सामाजिक कार्यकर्त्ता को महंगा पड़ गया क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने कानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग करने के लिए उस पर पांच लाख रुपए का जुर्माना ठोक दिया। जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति हेमंत गुप्ता और जस्टिस अजय रस्तोगी की खंडपीठ ने उमेदसिंह पी चावड़ा की याचिका न केवल ठुकरा दी, बल्कि पांच लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया।

 

कोर्ट ने गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि याचिकाकर्त्ता ने विषय की जानकारी के बिना ही जनहित याचिका दायर कर दी और कानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग किया है, इसलिए उन पर पांच लाख रुपए का जुर्माना लगाया जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News