फारूक अब्दुल्ला का आरोप, कहा- परिसीमन प्रक्रिया गुप्त एजेंडे पर पर्दा डालकर गुमराह करने का एक तरीका

punjabkesari.in Saturday, May 07, 2022 - 11:21 PM (IST)

श्रीनगरः नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार को आरोप लगाया कि परिसीमन प्रक्रिया ''गुप्त एजेंडे'' पर पर्दा डालकर ''गुमराह'' करने का एक तरीका है और परिसीमन के दौरान किसी भी हद तक की गई ''गड़बड़ी'' से जम्मू-कश्मीर के जमीनी हालात में कोई बदलाव नहीं आ सकता। 

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में अब्दुल्ला ने कहा, ''परिसीमन प्रक्रिया को लेकर पार्टी का रुख बिल्कुल स्पष्ट है। परिसीमन प्रक्रिया 'गुप्त एजेंडे' पर पर्दा डालकर ''गुमराह'' करने का एक तरीका है।'' उन्होंने कहा, ''हालांकि, परिसीमन के दौरान किसी भी हद तक की गई 'गड़बड़ी' भाजपा और उसके छद्म समूहों को जनता के गुस्से नहीं बचा सकते।'' 

गौरतलब है कि मार्च 2020 में गठित जम्मू कश्मीर परिसीमन आयोग ने बृहस्पतिवार को अपनी अंतिम रिपोर्ट अधिसूचित करते हुए जम्मू क्षेत्र को छह नई विधानसभा सीटें और कश्मीर घाटी को एक नई विधानसभा सीट देते हुए राजौरी व पुंछ इलाकों को अनंतनाग संसदीय सीट के तहत लाने की सिफारिश की थी। केंद्र शासित प्रदेश के 90 सदस्यीय सदन में जम्मू मंडल में अब 43 विधानसभा सीटें होंगी जबकि कश्मीर में 47 सीटें होंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News