दिल्लीवासियों को बिजली बिल पर सब्सिडी लेने के लिए करना होगा ये काम, 1 अक्टूबर से शुरू होगा नया सिस्टम

punjabkesari.in Friday, Jun 17, 2022 - 02:34 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बिजली के बिल पर दिल्ली सरकार की सब्सिडी योजना का लाभ लेना जारी रखने या इसे छोड़ने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में बिजली उपभोक्ताओं को अगले महीने से एक फॉर्म भरना होगा। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

1 अक्टूबर से शुरू होगा नया सिस्टम
अधिकारियों ने कहा कि उपभोक्ताओं को बिजली के बिल पर सब्सिडी मांगने या एक अक्टूबर के बाद इसे छोड़ने के बारे में ‘हां' और ‘नहीं' विकल्पों के साथ डिजिटल और भौतिक दोनों ही रूपों में फॉर्म उपलब्ध कराए जाएंगे।

CM केजरीवाल का बयान
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले महीने घोषणा की थी कि एक अक्टूबर के बाद बिजली सब्सिडी केवल उन्हीं उपभोक्ताओं को दी जाएगी जो इसका विकल्प चुनते हैं। दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “बिजली विभाग ने एक प्रस्ताव तैयार किया है कि सब्सिडी का लाभ लेने या इसे छोड़ने के बारे में उपभोक्ताओं की प्रतिक्रिया कैसे एकत्र की जाएगी। इसके सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी के बाद जुलाई से चालू होने की उम्मीद है।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News