दिल्लीवासियों को प्रदूषण से मिली मामूली राहत, पर AQI अब भी बेहद खराब

punjabkesari.in Saturday, Nov 23, 2019 - 04:06 PM (IST)

नई दिल्ली: हवा की गति बढ़ने के कारण दिल्लीवासियों को प्रदूषित हवा से थोड़ी राहत मिली है। शनिवार सुबह वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार हुआ। शहर में सुबह 9 बजे समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 340 दर्ज किया गया जबकि शुक्रवार शाम चार बजे यह 360 था। अधिकांश निगरानी केंद्रों पर वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब' श्रेणी में पाई गई। नेहरु नगर एक्यूआई 387 के साथ सबसे अधिक प्रदूषित क्षेत्र रहा जबकि शादीपुर में सबसे कम 268 एक्यूआई दर्ज किया गया।

 

पड़ोसी जिले गाजियाबाद (380), ग्रेटर नोएडा (364), गुरुग्राम (310), फरीदाबाद (318) और नोएडा (349) में प्रदूषण थोड़ा कम हुआ। मौसमविदों ने हवा की गति बढ़ने के कारण शनिवार और रविवार को वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार होने की उम्मीद जताई थी। हालांकि 25 नवंबर से पश्चिमी विक्षोभ के कारण हवा की गति कम होने से फिर से प्रदूषण बढ़ने के आसार हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News