दिल्लीवासी नहीं कर रहे कोरोना प्रोटोकॉल का पालन, पुलिस ने काटे 683 चालान, 227 FIR भी हुई दर्ज

punjabkesari.in Friday, Jan 07, 2022 - 08:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश का राजधानी में कोरोना वायरस के मामलों पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली सरकार ने कई पाबंदियां लगाईं हैं। लेकिन यहां के लोग इन पाबंदियों को दरकिनार रखकर कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। ऐसे लोगों पर अब दिल्ली पुलिस ने शिकंजा कसा है। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लागू रात्रि कर्फ्यू के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने को लेकर 227 प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं और 683 चालान काटे गए हैं। दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

दिल्ली पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक लगाए गए कर्फ्यू के दौरान भारतीय दंड संहिता की धारा 188 (सरकारी आदेश की अवहेलना) के तहत 227 प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं वहीं 683 चालान काटे गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 15,097 मामले आए जबकि संक्रमण से छह लोगों की मौत हुई है। शहर में संक्रमण की दर 15.34 प्रतिशत दर्ज की गई है। दिल्ली में सप्ताहांत का कर्फ्यू शुक्रवार से प्रभावी होगा।

देश में कोरोना वायरस के एक दिन में आने वाले मामले, 214 दिनों बाद एक लाख से अधिक दर्ज किए गए, जिससे संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 3,52,26,386 हो गयी है। इनमें 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश से ओमीक्रोन स्वरूप के 3,007 मामले भी शामिल हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, अभी तक आए ओमीक्रोन के कुल मामलों में से 1,199 लोग स्वस्थ हो गए या देश छोड़कर चले गए हैं। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 876 मामले आए। इसके बाद दिल्ली में 465, कर्नाटक में 333, राजस्थान में 291, केरल में 284 और गुजरात में 204 मामले आए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News