Delhi Violence: रात भर सुरक्षाबलों का गश्त, अब तक 42 मौत, 630 पुलिस के शिकंजे में

punjabkesari.in Saturday, Feb 29, 2020 - 10:12 AM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर कुल 148 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं तथा 630 लोगों को पकड़ा है, जिसमें कुछ की गिरफ्तारी भी हुई है।। हिंसा की किसी भी साजिश को कुचलने के लिए दिल्ली पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स के जवानों ने रात भर हिंसा ग्रस्त इलाको में गश्त किया।इसके साथ दिल्ली हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 42 हो गई, जबकि 300 से ज्यादा लोग अस्पतालों में भर्ती हैं। दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। 

PunjabKesari
प्रवक्ता मनदीप सिंह रंधावा ने कहा कि फारेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला दलों को बुलाया गया है और अपराध के दृश्यों का फिर से मुआयना किया जा रहा है। दिल्ली में सांप्रदायिक हिंसा में मृतक संख्या बढ़कर 42 हो गई है।

PunjabKesari
सांप्रदायिक संघर्षों में 250 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इनके कारण मुख्य रूप से जो क्षेत्र प्रभावित हुए हैं, उनमें जाफराबाद, मौजपुर, चांदबाग, खुरेजी खास और भजनपुरा शामिल हैं।

PunjabKesari 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News