दिल्ली में Unlock-5: शादी 50 मेहमानों को शामिल होेने की इजाजत,  लापरवाही करने पर  मैरिज हॉल हो सकते हैं सील

punjabkesari.in Sunday, Jun 27, 2021 - 09:13 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  राजधानी दिल्ली अब धीरे- धीरे पटरी पर लौट रही है।  दिल्ली सरकार ने शहर में कोविड-19 की स्थिति में सुधार को देखते हुए  अनलॉक पार्ट-5 का एलान कर दिया है। दिल्ली  के होटल-बैंक्विट हॉल, जिम और योग इंस्टिट्यूट्स को हरी झंडी मिल गई है। मैरिज हॉल, बैंक्वेट हॉल और होटल में अधिकतम 50 लोगों के साथ शादी समारोह आयोजित करने की इजाजत दी गई है। 


शादी में शामिल हो सकेंगे 50 मेहमान

  •  बैंक्विट हॉल में केवल शादी समारोह के लिए ही दी जाएगी इजाजत 
  • समारोह में केवल 50 लोगों के ही शामिल हाेने की इजाजत
  •  कोर्ट और घर पर होने वाली शादी में केवल 20 लोग ही हो सकेंगे शामिल 
  • बैंक्विट और होटल में कोविड से बचाव के तमाम उपायों को करना होगा फॉलो 
  • नियमों का उल्लंघन होने पर कड़ी कार्रवाई
  • होटल और बैंक्विट हॉल को किया जा सकता है सील 


शनिवार देर रात जारी किए गए आदेशों में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा कि अदालत या घर पर होने वाली शादियों में 20 से ज्यादा लोगों को उपस्थित होने की अनुमति नहीं है। आदेश में कहा गया कि बैंक्वेट हॉल, शादी के हॉल और होटल में शादियां होने पर 50 से अधिक लोगों के उपस्थित होने की अनुमति नहीं है। साथ ही कोविड नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा।”

 

आदेश के अनुसार, जिम और योग केंद्रों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी गई है। प्रतिबंधों में दी गई ढील सोमवार सुबह पांच बजे से लागू होगी। हालांकि अभी एजुकेशनल इंस्टिट्यूशन, कोचिंग सेंटर, सोशल, पॉलिटिकल, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट, अकैडमिक से जुड़ी पब्लिक गैदरिंग को इजाजत नहीं मिलेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News