Farmers Protest: बॉर्डरों पर जमा किसान, दिल्ली जाने वाले जरा ध्यान दें...ये रास्ते रहेंगे बंद

punjabkesari.in Thursday, Dec 03, 2020 - 12:34 PM (IST)

नेशनल डेस्क: नए कृषि कानून को लेकर किसान पिछले आठ दिनों से बॉर्डर पर जमे हुए हैं। सीमा पर भारी संख्या में किसानों के जमा होने के कारण दिल्ली आने-जाने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों के प्रदर्शन के कारण सिंधु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर, चिल्ला बॉर्डर समेत कई बॉर्डर को बंद कर दिए गए हैं। वहीं बंद रास्तों और बदले गए रूटों को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है। बड़ी संख्या में किसानों के जुटे होने के कारण गुरुवार को भी नोएडा लिंक रोड पर स्थित चिल्ला बॉर्डर को बंद रखा गया। 

 

ट्रैफिक अलर्ट

  • लोकल पुलिस ने NH-9 और NH-24 पर गाजियाबाद से दिल्ली आने वाला रास्ता बंद कर दिया हैI
  • स्वरुप नगर पुलिस बूथ के सामने लोकल पुलिस ने GT रोड को दोनों तरफ से बंद कर दिया हैI यातायात के लिए सिर्फ एक लेन छोड़ी हैI
  • सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर, चिल्ला बॉर्डर, झारोदा बॉर्डर और झाटीकरा बॉर्डर बंद कर दिया गया है। मेरठ एक्सप्रेस-वे पर भी जाम लगाया गया है।
  • बदुसराय बॉर्डर को टू-व्हीलर के लिए खोला गया है, हालांकि, धनसा, दौराला, कापसहेड़ा, राजोकरी एनएच-8, बिजवासन/बाजघेरा, पालम विहार और दुंदाहेरा बॉर्डर को खोला गया है।
  • पुलिस ने रोहिणी से सिग्नेचर ब्रिज की ओर आउटर रिंग रोड पर न जाने की सलाह दी है।

 

ये बॉर्डर खुले

  • दिल्ली के साथ लगती हरियाणाा की ढांसा, दौराला, कापसहेड़ा, रजोकरी एनएच8, बिजवासन/बजघेड़ा, पालम विहार और डूंडाहेडा सीमा खुली है।
  • सेक्टर-14ए के मार्ग को दोपहर के बाद से आमलोगों  के लिए खोल दिया गया है।
  • भोपुरा बॉर्डर के जरिए यूपी रास्ता खुला हुआ है।
  • दिलशाद गार्डन से शालीमार गार्डन रास्ते पर ट्रैफिक खुला है।


बता दें कि कई बॉर्डर बंद होने का असर दिल्ली की सड़कों पक दिख रहा है। किसी भी जगह पर जाने के लिए 32 से 35 मिनट का समय लग रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News