'गंभीर' बनी हुई है दिल्ली की हवा, बारिश दिलाएगी प्रदूषण से राहत

punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2019 - 12:35 PM (IST)

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन वायु गुणवत्ता ‘गंभीर' श्रेणी में रही। वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह 9 बजकर 46 मिनट पर 428 रहा। एक्यूआई गाजियाबाद में 470, ग्रेटर नोएडा में 422, नोएडा में 426, फरीदाबाद में 398 और गुड़गांव में 390 दर्ज किया गया, जो कि गंभीर श्रेणी में है।

PunjabKesari

हालांकि दिल्ली में हो रही बारिश प्रदूषण का स्तर थोड़ा घटने की संभावना है क्योंकि चक्रवाती प्रवाह के चलते हवा की गति-6 से 8 किलोमीटर प्रति घंटे से बढ़ कर 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे होने की संभावना है।

PunjabKesari

वायु गुणवत्ता सूचकांक

  • 0-50 श्रेणी में ‘खराब'
  • 51-100 में ‘संतोषजनक'
  • 101-300 में ‘मध्यम'
  • 201-300 में ‘खराब'
  • 301-400 में ‘बेहद खराब'
  • 401-500 में ‘गंभीर' माना जाता है।
  • वहीं, 500 से ऊपर के एक्यूआई को ‘अति गंभीर' श्रेणी में माना जाता है।
    PunjabKesari

वहीं दिल्ली में सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य चार डिग्री अधिक 12.8 दर्ज किया गया। सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 89 प्रतिशत रहा। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान के 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News