Success story- दिल्ली दंगे भी नहीं तोड़ पाए हिम्म्त, CBSE 12वीं में लिए सबसे ज्यादा नंबर

punjabkesari.in Thursday, Jul 23, 2020 - 11:01 AM (IST)

नेशनल डेस्कः उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हाल ही में हुए दंगों से प्रभावित सरवर खान, अपने परिवार में 12वीं करने वाली पहली लड़की महजबी और शहर में अपने रहने का खर्चा निकालने के लिए ट्यूशन पढ़ाने वाले राघव दिल्ली के सरकारी स्कूलों के उन 19 छात्रों में से हैं, जिन्होंने CBSE की 12वीं की परीक्षा में सर्वाधिक अंक हासिल किए हैं। परीक्षा में सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले इन छात्रों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनके घर पर बुधवार को मुलाकात की। वे उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से भी मिले। बिहार के रहने वाले राघव कुमार के बोर्ड परीक्षा में 93.4 प्रतिशत अंक आए हैं। वह शहर में अपना खर्चा निकालने के लिए पड़ोस के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता है। राघव ने बताया कि उसने अपने रिश्तेदार का घर तब ही छोड़ दिया था जब वह 11वीं में था और उसने अकेले रहना शुरू कर दिया था।

PunjabKesari

राघव ने बताया कि उसके टीचर्स ने उसकी काफी आर्थिक मदद की। ‘ह्यूमैनिटीज' में अपने स्कूल में सबसे ज्यादा अंक हासिल करने वाली चारू यादव का कहना है कि वह 11वीं कक्षा में फेल हो गई थीं। उसने 11वीं में पहले साइंज स्ट्रीम ली थी लेकिन उसकी पढ़ाई सही से कर नहीं पाई और फेल हो गई। प्रिसिंपल के सुझाव पर चारू ने ह्यूमैनिटीज ली और अब 12वीं में सबसे ज्यादा 96 प्रतिशत अंक हासिल किए है। परीक्षा में 73.40 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले सरवर खान ने कहा कि वह उत्तर-पूर्वी दिल्ली के दंगों से प्रभावित हुआ। उसने परीक्षा की तैयारी पहले ही शुरू कर दी थी, इसलिए पढ़ाई प्रभावित नहीं हुई। सरवर ने रातों को जाग कर पढ़ाई की।''

PunjabKesari

वहीं 95.6 प्रतिशत अंक हासिल करने वाली शमीना खातून ने कहा कि उसके परिवार में लड़कियों को पढ़ने नहीं दिया जाता। हमें उर्दू सिखाई जाती है लेकिन स्कूल जाने का तो सवाल ही नहीं उठता। शमीना ने कहा कि मेरे तीन भाई और एक बहन है। मेरे परिवार में कोई लड़कियों को पढ़ानें में विश्वास नहीं रखता लेकिन मेरे पिता ने मुझे प्रोत्साहित किया। मैंने मन लगाकर पढ़ाई की और अच्छे अंक हासिल किए।''

PunjabKesari

महजबी भी अपने परिवार में 12वीं करने वाली पहली लड़की हैं। उसके 94 प्रतिशत अंक आए हैं। केजरीवाल ने सबको बधाई दी और कहा कि आप सभी ने परेशानियों का सामना किया लेकिन हिम्मत नहीं हारी। दृढ़ निश्चय के साथ आपने अच्छे अंक हासिल किए। ये परिणाम पढ़ाई के प्रति आपके प्रयासों एवं समर्पण को दर्शाते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि करदाताओं के पैसे का उपयोग सरकारी स्कूलों को आर्थिक मदद मुहैया कराने, सभी के लिए मुफ्त एवं सुलभ शिक्षा बनाने के लिए किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News