दिल्ली दंगे के आरोप में गिरफ्तार पिता-पुत्र को अदालत ने न्यायिक एवं पुलिस हिरासत में भेजा

punjabkesari.in Sunday, Mar 08, 2020 - 11:48 PM (IST)

नई दिल्लीः उत्तर पूर्व दिल्ली में हुई सांप्रदायिक हिंसा के दौरान चांदबाग में भीड़ का नेतृत्व करने के आरोप में गिरफ्तार पिता पुत्र लियाकत अली और रियासत अली को यहां की अदालत ने रविवार को क्रमश: 14 दिन और तीन दिनों के लिए न्यायिक व पुलिस हिरासत में भेज दिया। पुलिस के मुताबिक लियाकत और उसका बेटा रियासत दोनों ही आम आदमी पार्टी से निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन के लिए काम करते है।

पुलिस के अनुसार दंगे के दौरान हुसैन की छत पर वे मौजूद थे और लोगों पर पत्थर एवं पेट्रोल बम फेंकने वाली भीड़ का नेतृत्व कर रहे थे। इससे पहले शनिवार को मौजपुर इलाके में पुलिस पर पिस्तौल तानने वाले शाहरुख पठान को भी अदालत ने तीन और दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया था। पुलिस ने शुक्रवार को शाहरुख के घर से पिस्तौल भी बरामद कर ली थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News