दिल्ली को मिलीं कोविशील्ड की करीब 2.67 लाख खुराकें

punjabkesari.in Wednesday, May 12, 2021 - 07:05 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी ने बुधवार को कहा कि दिल्ली को 11 मई को कोविशील्ड टीके की 2.67 लाख से अधिक खुराकें मिलीं। उन्होंने कहा कि 18-44 आयु वर्ग के लिए कुछ टीकाकरण केंद्रों को बुधवार से अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया है। आतिशी ने “टीकाकरण बुलेटिन” प्रस्तुत करते हुए कहा, ‘‘सुबह में उपलब्ध करीब 16,000 खुराकें 44 केंद्रों पर दी गईं। बुधवार की शाम के बाद से कोवैक्सीन की खुराकें किसी भी केंद्र पर नहीं दी जाएंगी।” आप विधायक ने कहा, राष्ट्रीय राजधानी को मंगलवार शाम को कोविशील्ड की 2.67 लाख से अधिक खुराकें प्राप्त हुईं। उन्होंने कहा कि मंगलवार को शहर में 1.28 लाख खुराकें दी गईं। बुलेटिन के मुताबिक 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से दिल्ली में सभी श्रेणियों में लाभार्थियों को टीकों की कुल 41.64 लाख खुराकें दी जा चुकी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News