AAP प्रत्याशी के रिवॉल्वर लहराने पर दिल्ली पुलिस का बयान आया सामने, इन धाराओं के तहत दर्ज किया केस
punjabkesari.in Wednesday, Nov 30, 2022 - 03:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली पुलिस ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार जोगिंदर सिंह के खिलाफ पिस्तौल लहराने के आरोप में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में कथित तौर पर पीली टीशर्ट पहने सिंह पिस्तौल लहराते हुए कुछ लोगों के साथ डांस करते दिख रहे हैं।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि वीडियो का स्वत: संज्ञान लेते हुए मंगलवार को सिंह के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज किया गया और आगे की जांच जारी है। सिंह एमसीडी चुनाव में आप के उम्मीदवार हैं, जो स्वरूप नगर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। नगर निगम के 250 वार्ड में चुनाव चार दिसंबर को होना है। चुनाव में मुख्य रूप से आप, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच मुकाबला है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

मुशर्रफ की तालिबान-समर्थक अफगान नीति पाकिस्तान के लिए साबित हुई दोधारी तलवार

धर्मशाला : पासू-शीला-भटेहड़ में नहीं थम रहा डायरिया का प्रकोप, 10 नए मामले आए सामने

छप्परनुमा मकान में अचानक लगी भीषण आग, चपेट में आने से 3 साल की मासूम की जिंदा जलकर मौत

फेसबुक लाइव आत्महत्या मामला: एक और आरोपी भेजा गया जेल... फर्जी तरीके से व्यापारी की जमीन रजिस्ट्री कराने का आरोप