दिल्ली में आज भी गरज के साथ होगी भारी बारिश ,अगले 24 घंटों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

punjabkesari.in Monday, Aug 02, 2021 - 12:00 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राष्ट्रीय राजधानी में आज फिर गरज के साथ बारिश होने की संभावाना है। दिल्ली-एनसीआर के आसपास के इलाकों में तेज बारिश के आसार बने हुए हैं, जिसके चलते अगले 24 घंटों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।  ​भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि शहर में पिछले 24 घंटे में 13 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। सापेक्ष आर्द्रता का स्तर सुबह साढ़े आठ बजे 90 प्रतिशत था।

PunjabKesari
दिल्ली के लिए जुलाई का महीना मौसम की दृष्टि से बहुत ही अजीबोगरीब रहा क्योंकि इस महीने में पांच दिन लू चली, जो 2012 के बाद से अधिकतम है। इसके अलावा मानसून भी दो सप्ताह की देरी से आया, जो असामान्य है और लगभग दो दशकों के रिकॉर्ड को तोड़ने वाली मूसलाधार बारिश हुई। 

PunjabKesari
भारत मौसम विज्ञान विभाग के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में 13 जुलाई को मानसून ने दस्तक दिया, जो 19 वर्षों में सबसे अधिक विलंब से पहुंचने वाला मानसून बन गया। इतनी देर से मानसून के पहुंचने के बावजूद राजधानी में इस महीने में 16 बरसात के दिन दर्ज किए गए, जो पिछले चार वर्षों में सबसे अधिक है। मानसून के शहर में पहुंचने से पहले तीन दिन बारिश हुई थी।

PunjabKesari
आईएमडी के अनुसार, 2013 में, दिल्ली में 340.5 मिमी बारिश हुई थी। जुलाई 2003 में अब तक का रिकॉर्ड 632.2 मिमी वर्षा हुई थी। कुल मिलाकर, दिल्ली में एक जून से अब तक 570.1 मिमी बारिश हुई है, जो मानसून की शुरुआत के समय के सामान्य 281.9 मिमी के मुकाबले 102 प्रतिशत अधिक है। दिल्ली में जुलाई में 16 बरसात के दिनों में, तीन मौकों पर भारी बारिश हुई - 18-19 जुलाई को 69.6 मिमी, 26-27 जुलाई को 100 मिमी और 29-30 जुलाई को 72 मिमी बारिश हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News