दिल्लीः गाजीपुर में लावारिस बैग में मिला बम, NSG टीम ने कंट्रोल ब्लास्ट के साथ किया डिफ्यूज़

punjabkesari.in Friday, Jan 14, 2022 - 02:20 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के गाजीपुर फूल मंडी में शुक्रवार को शक्तिशाली विस्फोटक (आईईडी) मिलने से सनसनी फैल गई। दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने बताया कि पूर्वी दिल्ली स्थित गाजीपुर फूल मंडी के गेट नंबर एक के पास काले रंग के एक लावारिस बैग में विस्फोटक बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई और आवश्यक छानबीन की। घटनास्थल के आसपास घेराबंदी कर जांच के बाद विस्फोटक को निष्क्रिय कर दिया गया।

अस्थाना ने बताया कि गणतंत्र दिवस से पूर्व विशेष सतकर् पुलिस ने भीड़भाड़ वाले मंडी से विस्फोटक बरामद कर राजधानी में दहशत फैलाने की साजिश नाकाम कर दी है। इस बीच सूत्रों ने बताया कि दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा समेत विभिन्न राष्ट्रीय सुरक्षा जांच एजेंसियां अपने-अपने स्तर पर जांच में जुटी हैं। घटना की सूचना पुलिस नियंत्रण कक्ष को सुबह करीब 10 बजकर 20 मिनट पर मिली। इस आधार पर स्थानीय पुलिस के अलावा दमकल गाड़यिां, खोजी कुत्ते और बम निरोधक दस्ते मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की तथा स्थिति को नियंत्रण में किया।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News