दिल्ली: आईटीओ पर भारी जाम, घंटों फंसे रहे वाहन चालक
punjabkesari.in Sunday, Dec 15, 2024 - 12:35 AM (IST)
नई दिल्लीः दिल्ली में शनिवार को आयोजित एक कार्यक्रम के कारण आईटीओ और उसके आस-पास यातायात पूरी तरह से ठप हो गया। यात्रियों ने बताया कि वे काफी देर से जाम में फंसे हुए हैं और उन्हें आगे बढ़ने में कठिनाई हो रही है। इस संबंध में एक मोटर चालक ने बताया कि वह 20 मिनट से अधिक समय तक आगे नहीं बढ़ पाया।
VIDEO | Massive #traffic witnessed at ITO in New Delhi.
— Press Trust of India (@PTI_News) December 14, 2024
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/oJ5dztUPza
पुलिस ने आईटीओ से विकास मार्ग की ओर जाने वाली सड़क के दाईं ओर अवरोधक लगा दिए, जिससे इस महत्वपूर्ण मार्ग पर यातायात अस्थायी रूप से रुक गया। गाजियाबाद जा रहे एक अन्य यात्री ने बताया कि वह करीब एक घंटे तक इस इलाके में फंसे रहा।
उसने कहा, “लुटियंस जोन से आईटीओ की ओर जाने वाली सभी सड़कों पर भारी जाम था। आईटीओ से विकास मार्ग की ओर जाने वाली सड़क भी जाम थी, जिससे स्थिति और खराब हो गई। हालांकि अवरोधक हटाए जाने के बाद यातायात बहाल हुआ।” पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शाम तक इलाके में यातायात सामान्य हो गया।