दिल्ली में इस हफ्ते पड़ेगी झुलसा देने वाली गर्मी, 28 से लू चलने के आसार...‘येलो अलर्ट'' जारी

punjabkesari.in Tuesday, Apr 26, 2022 - 10:36 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है। मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, अधिकतम पारा 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं। विभाग ने बताया कि सुबह साढ़े 8 बजे साक्षेप आर्द्रता का स्तर 37 फीसदी था। विभाग के अधिकारी ने बताया कि दिन में आसमान मुख्यत: साफ रहेगा।

 

IMD ने कहा कि अगले कुछ दिन दिल्ली में लू चलने की संभावना नहीं है लेकिन राष्ट्रीय राजधानी में 28 अप्रैल से लू चलने के आसार व्यक्त किए गए हैं जिसके लिए ‘येलो अलर्ट' जारी किया गया है। मौसम की जानकारी देने वाली एजेंसी ‘सफर' के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में वायु गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में रही। वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) सुबह नौ बजे 233 था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News