दिल्ली सरकार का 2021-22 के पहले दो महीने में कर संग्रह कम हुआ, व्यय बढ़ा: सिसोदिया

punjabkesari.in Thursday, Jun 17, 2021 - 10:43 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि मौजूदा वित्त वर्ष के पहले दो महीनों में दिल्ली सरकार का कर संग्रह कम हो गया जबकि व्यय में करीब 80 प्रतिशत की वृद्धि हुई। सिसोदिया दिल्ली के वित्त मंत्री भी हैं। 

उन्होंने कहा, "वित्त वर्ष 2021-22 के पहले दो महीनों में दिल्ली को 5,273.26 करोड़ रुपए का राजस्व हासिल हुआ जबकि उसका व्यय 8,511.09 करोड़ रुपए रहा। दिल्ली सरकार ने राजस्व की तुलना में 3,237.83 करोड़ रुपए का अतिरिक्त खर्च किया जिसकी पूर्ति पिछले साल की बचत से हुई।" 

सिसोदिया ने कहा कि कोविड-19 की वजह से मौजूदा वित्त वर्ष के पहले दो महीने में पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि की तुलना में दिल्ली सरकार के व्यय में करीब 80 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

सरकार के एक बयान के अनुसार वित्तीय वर्ष 2019-20 के पहले दो महीनों में सरकार का व्यय 4,705.14 करोड़ रुपए जबकि वित्त वर्ष 2020-21 की इस अवधि में 4,965.58 करोड़ रुपए था। लेकिन कोविड-19 के मामलों में आई अप्रत्याशित तेजी के कारण मौजूदा वित्तय वर्ष (2021-22) के पहले दो महीनों में व्यय भारी वृद्धि के साथ 8,511.09 करोड़ रुपए हो गया। 

सिसोदिया ने कहा, "कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर एवं लॉकडाउन की वजह से कर संग्रह में कमी आई जबकि कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए विभिन्न राहत एवं अन्य उपायों के कार्यान्वयन के लिए पिछले वर्ष की तुलना में व्यय बढ़ा।" 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News