अफवाहों पर विराम, शराब पर 70% कोरोना सेस वसूलना जारी रखेगी दिल्ली सरकार

punjabkesari.in Friday, May 22, 2020 - 10:14 AM (IST)

नेशनल डेस्क : दिल्ली सरकार फिलहाल शराब की बिक्री पर 70 प्रतिशत ‘विशेष कोरोना शुल्क’ की वसूली करना जारी रखेगी। गुरुवार शाम को अफवाह फैल गई थी कि सरकार विशेष शुल्क वापस ले रही है। सूत्रों ने कहा कि मंत्रिमंडल की बैठक में विशेष कोरोना शुल्क के विषय पर अनौपचारिक चर्चा हुई लेकिन अभी इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि अभी शराब की सारी दुकानें नहीं खुली हैं, इसलिए यह नहीं कहा जा सकता विशेष कोरोना शुल्क लगाने की वजह से दिल्ली में शराब की बिक्री पर असर पड़ रहा है।

 

सरकार कुछ दिन बाद इसकी फिर समीक्षा करेगी। अधिकारियों ने कहा कि विशेष शुल्क जल्द वापस लिया जा सकता है क्योंकि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के दूसरे शहरों की शराब की दुकानों की तुलना में दिल्ली शहर की दुकानों को नुकसान हो सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News