पहले दिन गलत साबित हुआ दिल्ली सरकार का ऑक्सीजन ट्रैकर, अस्पताल बोला-आधी रात तक ही चलेगा स्टाक

punjabkesari.in Thursday, May 06, 2021 - 09:51 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली सरकार की ‘दिल्ली कोरोना ऐप' ने बुधवार को दिखाया कि ईस्ट ऑफ कैलाश में स्थित नेशनल हार्ट इंस्ट्टीयूट के पास करीब एक हजार दिनों का ऑक्सीजन का स्टॉक है। ऐप पर निजी अस्पताल के सामने वाले कॉलम में सुबह 10 बजकर 23 मिनट पर बताया गया कि उसके पास “999 दिनों और 23 घंटे” का ऑक्सीजन का स्टॉक है। अस्पताल के एक अधिकारी ने पूछने पर बताया कि उनके पास दोपहर 2 बजकर 45 मिनट पर 952 घन मीटर ऑक्सीजन बची है।

 

अधिकारी ने कहा कि स्टॉक आधी रात तक चल सकता है। रात करीब 11 बजे रिफिल होना है। दिल्ली कोरोना ऐप' दिल्ली के अस्पतालों में बिस्तरों और वेंटिलेटरों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराता है। इस पर बुधवार से अस्पतालों में उपलब्ध ऑक्सीजन की स्थिति भी दिखनी शुरू हो गई है। दिल्ली के अस्पताल कोरोना वायरस के मामलों में बेहताशा बढ़ोतरी के बीच जीवन रक्षक गैस की किल्लत से दो-चार हो रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News