दिल्ली सरकार ने मास्क न लगाने पर की जमकर वसूली, महज 15 दिनों में काटे लाखों के चालान
punjabkesari.in Thursday, May 05, 2022 - 07:12 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर मास्क लगाने की अनिवार्यता फिर से लागू होने के बाद से अब तक, मास्क नहीं लगाने पर 4,500 से ज्यादा लोगों पर कुल 22 लाख रुपये जुर्माना लगाया है। सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने पिछले महीने एक बैठक में, मास्क नहीं लगाने वालों पर 500 रुपये जुर्माना लगाने का निर्णय लिया था। डीडीएमए ने 22 अप्रैल को जारी आदेश में सार्वजनिक स्थलों पर मास्क लगाना फिर से अनिवार्य कर दिया था।
शहर में 23 अप्रैल से चार मई के बीच, मास्क नहीं लगाने पर कुल 4,504 लोगों पर जुर्माना लगाया गया। पूर्वी जिले में 1,133, नयी दिल्ली में 705, दक्षिण पश्चिमी जिले में 588, उत्तर पूर्वी दिल्ली में 562 और दक्षिण पूर्वी जिले में 553 लोगों पर जुर्माना लगाया गया। शाहदरा और मध्य जिले में किसी पर जुर्माना नहीं लगाया गया। सरकार ने मास्क नहीं लगाने पर अब तक 22,05,500 रुपये का जुर्माना लगाया है और 7,66,500 रुपये वसूले हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
राष्ट्रपति चुनाव की कानूनी योजना की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर विचार से न्यायालय का इनकार

Recommended News

करतारपुर गलियारा धार्मिक स्वतंत्रता के प्रति पाकिस्तान की अटूट प्रतिबद्धता की अभिव्यक्ति : बाजवा

करतारपुर गलियारा धार्मिक स्वतंत्रता के प्रति पाकिस्तान की प्रतिबद्धता को दिखाता है: बाजवा

पहली तिमाही में अमेरिकी अर्थव्यवस्था में 1.6 प्रतिशत की गिरावट

फिटनेस ऐप फिटमिंट ने जनरल कैटालिस्ट, अन्य निेवेशकों से 16 लाख डॉलर जुटाए