आज रात 11 बजे से दिल्ली में भारी वाहनों की एंट्री पर लगा बैन

punjabkesari.in Thursday, Nov 08, 2018 - 06:35 PM (IST)

नेशनल डेस्कः दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने आज रात 11 बजे से 11 नवंबर तक दिल्ली में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है। हालांकि ट्रैफिक इसमें जरूरत का सामान ले जाया जा सकता है। बता दें कि दिवाली के मौके पर बढ़ते प्रदूषण को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यह फैसला लिया है।

PunjabKesari

पिछले दिनों सीपीसीबी के सदस्य ने परिवहन अधिकारियों के साथ बैठक की और आठ से 11 नवंबर तक दिल्ली में भारी वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी की सिफारिश की थी। सीपीसीबी के एक अन्य अधिकारी ने कहा था कि ये वाहन प्रदूषण को बहुत बढ़ाते हैं।

PunjabKesari

दिल्ली की वायु गुणवत्ता पिछले तीन सप्ताह में काफी खराब हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली की वायु गुणवत्ता मंगलवार को ‘बहुत खराब’ दर्ज की गई। अधिकारियों ने पिछले वर्ष की तुलना में 'बहुत कम जहरीले पटाखे' फोड़े जाने की स्थिति में भी दिवाली के बाद प्रदूषण के स्तर में बढ़ोत्तरी की चेतावनी दी है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक 394 दर्ज किया गया जो बहुत खराब श्रेणी में आता है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News